Pm kisan 19th installment release Date-2025

कब आ रही है 19वीं किस्त? 19वीं किस्मत आने से पहले ये काम जरूर करें |

  • पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के भागलपुर का दौरा संभावित है। इस दौरान किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे।
  • अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये जरूरी हो जाता है कि आप डीबीटी के ऑप्शन को ऑन करवा लें। सरकार डीबीटी के जरिए ही किस्त के पैसे हस्तांतरित करती है, लेकिन अगर आपके बैंक खाते में ये ऑन नहीं होगा तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इस काम को जरूर करवा लें।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले तो इसके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी का काम ध्यान से करवा लें। अगर आपका ये काम अधूरा रहता है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या योजना के आधिकारिक पोर्टल Pmkisan.gov.in से इस काम को करवा सकते हैं।
  • किस्त का लाभ लेने के लिए योजना से जुड़े किसानों को भू-सत्यापन भी करवाना अनिवार्य होता है। इसमें लाभार्थी की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है जिसमें दस्तावेज चेक किए जाते हैं। इस काम को भी ध्यान से करवा लें। इसके अलावा लाभार्थियों को आधार लिंकिंग का काम भी करवाना होता है जिसमें आपको अपने बैंक खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करवाना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *